top of page

SESSION: 18th June, 2025 {SATSANG}

|| नारायण नारायण ||

         

18th June 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


यह प्रश्न उत्तर सत्र है।


प्रश्न : हमें यह अच्छे से पता होता है कि हमें शिकायत और दोषारोपण नहीं करना चाहिए, फिर भी हम करते हैं। हम इस आदत से कैसे बचे..??

           

राज दीदी ने कहा कि हमें पता होता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए फिर भी हम करते हैं और मजे की बात तो यह है कि उसके बाद पछताते भी है कि अरे मुझे यह नहीं करना चाहिए था, मैंने ऐसा क्यों बोला। यदि आप दोषारोपण करते हैं तो नकारात्मक चीजों को अपने जीवन में आकर्षित करते हैं और यदि आप आभार प्रकट करते हैं तो सकारात्मक चीजों को अपने जीवन में आकर्षित कर लेते हैं।

           

राज दीदी ने आगे मिस्टर राघव के माध्यम से बताया, राघव लिखते है कि राधिका मेरी पत्नी की सहेली है। एक दिन की बात है, बैंक हॉलिडे था और मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि राधिका से मिले बहुत दिन हो गए हैं, चलो उससे मिलकर आते हैं। कहते हैं राघव कि राधिका के बारे में मैंने मेरी पत्नी से पहले भी बहुत कुछ सुन रखा था और मुझे यह अच्छे से पता था कि राधिका शारीरिक रूप से अपंग है। जब हम उसके घर पहुंचे तो राधिका सामने दीवान पर बैठे कुछ कर रही थी, जैसे ही उसने हमें देखा तो वह खुशी से भर उठी और बड़े हर्ष उल्लास से हमारा स्वागत किया। हमें वहां पहुंचे कुछ ही देर हुई थी और हमें पता चला कि राधिका रात की ट्रेन से अगले दिन होने वाले स्विमिंग कंपटीशन में भाग लेने के लिए कोल्हापुर जा रही है। उसे बुखार था, डॉक्टर ने और उसके घर वालों ने भी उसे जाने से मना कर रखा था, लेकिन वह जिद पर थी कि मैं तो जाऊंगी!! मुझे यह सुनहरा मौका मिला है, वहां जाकर मुझे तमिलनाडु को रिप्रेजेंट करना है और यह अपॉर्चुनिटी मैं अपने हाथ से जाने नहीं दे सकती। अस्वस्थ तो एक मानसिकता है, मैं तो जाऊंगी…!!

         

राज दीदी ने आगे कहा लिखते हैं राघव, राधिका को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए हम वहां से लौट आए। घर पहुंचने के बाद मेरा कोई चीज में मन नहीं लग रहा था, मैं बालकनी में जाकर बैठ गया और सारे समय राधिका की बात मेरे दिमाग में चल रही थी कि अपंग होते हुए भी उसने गाड़ी चलाना सीखा, उसके पीठ में कुबड़ निकली हुई थी फिर भी उसने स्विमिंग सिखी, वह अपंग लोगों की रोल मॉडल बनना चाहती थी। कभी भी उसने उसकी अस्वस्थता के लिए ईश्वर से शिकायत नहीं की कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। जबकि मैं भला चंगा, हट्टा कट्टा, सारी सुख सुविधाएं होते हुए भी हर चीज के लिए शिकायत करता था और पूरे घर को सर पर उठा लेना, ऐसा मेरा स्वभाव था। मुझे एहसास हुआ कि मेरे इस स्वभाव की वजह से ना तो मैं खुश रह पाता हूं और ना ही मेरे चाहने वालों को खुश रख पाता हूं। कहते हैं राघव कि दूसरी बात  का मुझे यह एहसास हुआ कि मैं अपना काम इतनी ईमानदारी से करता हूं तो भी मेरी तरक्की क्यों नहीं हो रही है, अब मुझे समझ में आया कि इन सब चीजों का कारण मेरा शिकायती स्वभाव, मेरा दोषारोपण करने का स्वभाव था। मैंने अपने आप को बदलने की ठान ली। शिकायत करने की बजाय मैंने अब आभार व्यक्त करना शुरू किया, दूसरों में अच्छाई देखनी शुरू कर दिया। ऐसा करने से मुझे महसूस हुआ कि मेरा जीवन बेहतर बनता चला जा रहा है। मुझे भी अच्छा महसूस हो रहा है और साथ ही साथ परिवार के सदस्य भी खुलकर सांस ले पा रहे हैं, खुशी भरा जीवन जी रहे हैं और सबसे बड़ी बात कि जिस सफलता की मैं बरसों से कामना कर रहा था वह चीजें मेरे जीवन में आती जा रही थी।

           

आगे लिखते हैं राघव कि मैंने शिकायती स्वभाव छोड़ दिया और शुक्रिया-आभार का स्वभाव अपना लिया। राज दीदी ने आगे कहा, शिकायती स्वभाव आपके जीवन में नकारात्मक चीजें लाएगा और आभार प्रकट करने का स्वभाव आपके जीवन में सकारात्मक चीजें लाएगा, चॉइस इस योर्स कि आपको किसे अपनाना है।


मुख्य शब्द : Complaints, Regret, Blame, Decision. 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 18th June 2025. This Satsang has been brought to you from the Divine Treasures of Raj Didi’s spiritual discourses.


This is a Question & Answer Session.


Question : We are well aware that we should not complain or blame others, yet we still do it. How can we get rid of this habit..??

         

Raj Didi said that even though we know we should not complain, we still end up doing it and the amusing part is that we often regret it afterwards, thinking, “Oh, I shouldn’t have said that!” If you blame others, you attract negativity into your life. But if you express gratitude, you attract positivity.

          

Raj Didi then shared a story through Mr. Raghav. Raghav writes : “Radhika is my wife’s friend. One day, it was a bank holiday, and my wife said, “It has  been a long time since we met Radhika. Let us go and visit her.” I had already heard a lot about Radhika from my wife and I knew well that Radhika was physically disabled. When we reached her house, Radhika was sitting on a couch, doing something. The moment she saw us, she was filled with joy and welcomed us warmly and cheerfully. We had only been there a short while when we found out that Radhika was taking the night train to Kolhapur to participate in a swimming competition, scheduled for the next day. She had a fever and both the doctor and her family had advised her not to go, but she insisted, saying, “I will go! I have got this golden opportunity to represent Tamil Nadu and I cannot  let it slip away. Illness is just a mindset. I will go!”

       

Raj Didi continued reading from Raghav’s letter : “We wished Radhika all the best and left for home. After returning, I could not concentrate on anything. I sat in the balcony and Radhika’s story kept playing in my mind : Despite her disability, she had learned to drive a car. Even with a hump on her back, she had learned swimming. She aspired to become a role model for others with disabilities. Not once did she complain to God about her condition or ask, “Why did this happen to me?” Meanwhile, I am healthy, strong and have all the comforts of life, yet I complain about everything and often create a ruckus at home. That was just my nature. I realized that because of this nature, I was neither happy nor able to make my loved ones happy. Then I had another realization : Even though I do my work honestly, why am I not progressing? I finally understood that the root cause of it all was my habit of complaining and blaming. So I made a firm decision to change myself. Instead of complaining, I began to express gratitude. I started seeing the good in others. As a result, I began to feel that my life was improving. I started feeling better, and my family members could breathe more freely and live a happier life. Most importantly, the success I had been wishing for all these years started coming into my life. Raghav concludes by saying that he gave up his habit of complaining and embraced the habit of gratitude.


Raj Didi added : A complaining nature will bring negativity into your life, while a grateful nature will always bring positivity. The choice is yours—what do you wish to adopt..??


Key Words : Complaints, Regret, Blame, Decision. 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards 

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page