top of page

SESSION: 04th June, 2025 {SATSANG}

Updated: Jun 4

|| नारायण नारायण ||

         

04th June  2025 बुधवार सत्संग का सारांश ।सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


विषय : जल को संजीवनी बूटी बनाएं।


राज दीदी ने सत्र की शुरुआत जल की विशेषताएं और हमारे जीवन में जल की महत्वता बताते हुए की। राज जी ने कहा कि शास्त्रों में पानी को जल देवता  कहा गया  है और  इसे अमृत भी कहते हैं। जब हम पानी को जल कहते हैं कहते हैं तो उसका औदा बढ़ जाता है। फॉर एग्जांपल यदि हम किसी व्यक्ति के नाम के आगे CA लगा देते हैं तो उसका औदा बढ़ जाता है। जल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके भीतर स्वीकार करने की ताकत है। यह जिसके साथ जुड़ता है तो उसके जैसा ही बन जाता है। जल में आप यदि थोड़ा सा कलर मिलेंगे तो वह उसे जैसा बन जाएगा, आप यदि उसमें नमक मिलेंगे तो वह नमकीन बन जाएगा, यदि उसमें शक्कर डालोगे तो वह मीठा बन जाएगा।


राज दीदी ने आगे कहा की बचपन से ही हमने यह देखा है कि हमारी दादी परिंडे़ को अच्छे से साफ करके ही वहां मटके को रखती थी। हाथ धोए बिना कोई भी मटके को हाथ नहीं लग सकता था, बचपन से ऐसी ही हमारी व्यवस्था रही है। हमारे घर में नियमित शाम होते से ही परिंडे़ में दिया जलाने की प्रक्रिया रही है, आज भी कई घरों में यह व्यवस्था होगी। उस जगह पर दीपक इसलिए जलाया जाता है क्योंकि वहां जल देवता विराजित होते हैं। आज की नई पीढ़ी इस चीज को फॉलो नहीं करती होगी लेकिन हमारे समय के लोग आज भी  परिंदे पर झूठा हाथ कभी नहीं लगते हैं।  जब हम नया मटका रखते हैं तो उसके ऊपर सबसे पहले स्वास्तिक बनाते हैं और हाथ जोड़कर जल देवता को नमन करते हैं।


राज दीदी ने आगे कहा की "जल ही जीवन है"और " बिन पानी सब सुन" हम ऐसे ही नहीं बोलते हैं। आप भोजन के बिना समय निकाल सकते हैं लेकिन क्या आप अपनी के बिना रह सकते हैं? आप जहां भी जाते हैं वहां पानी की एक छोटी सी बोतल अपने साथ जरूर लेकर जाते हैं, बिकॉज़ इट इस वेरी इंपॉर्टेंट।


राज दीदी ने कहा कि जब आप जल को नजदीक लेते हैं और उसे समय जो भी कुछ कहते हैं वह सब कुछ जल रिसीव कर लेता है। जल की रिसीविंग पावर बहुत स्ट्रॉन्ग है, जापान के ई मोटो  मसारू नामक वैज्ञानिक ने लगभग 20-22 साल तक जल की विशेषताओं पर रिसर्च किया और उन्होंने सिद्ध किया है इस चीज को। मंदिर से लिया हुआ पानी और साधारण घडे़ के पानी के गुणधर्म  मैं बहुत अंतर है। राज दीदी ने कहा की साधारण जल को जब आप राम-राम की माला करके उसे चार्ज करते हैं तो वह सब सुन रहा होता है, सारी चीजें रिसीव कर लेता है और जब वह जल आप पीते हैं तो वह अपना असर दिखाता है। हमारा शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है और उसमें सबसे ज्यादा जगह जलने ले रखी है,70%। यह जल उस 70% में जाकर मिल जाएगा और आपको हिल कर देगा। आप यदि जल के सामने नकारात्मक चीजें बोलते हैं तो वह उसे भी रिसीव कर लेता है और आपके ग्रहण करने के बाद आपके भीतर के 70% शुद्ध जल में मिलकर उसे मठमैला कर देता है।

 

राज दीदी ने आगे कहा कि आप यदि कहीं जाते हैं तो सामने वाला सबसे पहले आपको जल ऑफर करता है, आपको यह नहीं पता होता है कि उसे घर की या उसे व्यक्ति की मनो स्थिति क्या है और आप वह जल ग्रहण कर लेते हैं। घर जाकर आप कुछ अजीब सा महसूस करते हैं, आपको लगता है कि काम के वजह से थकान हैं लेकिन आप यह नहीं सोचते हैं कि आपने जल ग्रहण किया था तो उसके साथ उसे जगह की और उसे व्यक्ति की नेगेटिविटी भी ग्रहण की थी। कभी-कभी किसी के यहां का जल ग्रहण करने के बाद आपको बहुत अच्छा लगा महसूस होता है, इसका कारण उस व्यक्ति के घर के वातावरण की पॉजिटिविटी है। राज दीदी ने एक उपाय बताया, आप कहीं भी किसी के यहां भी जल ग्रहण करने से पहले, ग्लास को हाथ में लेकर नारायण नारायण या आप जिस किसी भी भगवान को मानते हैं उनका स्मरण कीजिए और जल की तरफ नजर डालते हुए मन ही मन में लव यू कहिए, हम तो कहते हैं कि राम-राम 21 की माला कीजिए पर कभी-कभी कुछ परिस्थितियों में उतना समय नहीं मिल पाता है, ऐसा करने से जल के भीतर जो नेगेटिविटी थी वह हमारे भीतर नहीं जाती है, हमने जो चीज सोच कर या कहकर उस जल को ग्रहण किया है वही चीजें उसमें रहती है। आप आपके भीतर जो भी चीजें चाहते हैं, जैसे हेल्थ वेल्थ स्टैमिना कंसंट्रेशन, वह आप जल्द से के साथ कन्वर्सेशन करके पा सकते हैं। फॉर एग्जांपल यदि आपको हेल्थ चाहिए तो आपको यह बोलना है, आई एम हेल्दी बिकॉज़ ऑफ़ यू और उसके बाद उसे ग्रहण करना है, जल आपको निश्चित ही अपना समर्थ दिखा देगा। पुराने जमाने में कहा करते थे की खड़े-खड़े जल नहीं पीना चाहिए, बैठकर ही पीना चाहिए और आज साइंटिफिकली भी अप्रूव हो गया है की खड़े-खड़े जल पीना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, यह तो साइंटिफिकली आज सिद्ध हुआ है लेकिन हमारे शास्त्रों में तो ऐसा यह सिद्ध होने से बहुत पहले से ही कहा गया है। यह जल देवता है और खड़े रहकर पीने से उनका आदर नहीं होता है, इसलिए हमें जल को हमेशा बैठकर ही ग्रहण करना चाहिए। हमें जल की कीमत तब पता चलती है जब हम कहीं  घोर जंगल में हो और हमें उसकी तलाश हो, तब हम जल के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाते हैं । यह जल देवता है इसलिए इसके भीतर समृद्धि का वास है। आप यदि इसे वेस्ट करते हैं तो आपकी समृद्धि जाती है। आपके पर्सनल लाइफ में आप इसे जितना संजोकर रखेंगे, विदीन 24 हॉर्स आपको इसके नतीजे नजर आ जाएंगे। चार्ज किया हुआ जल तो अपना काम तुरंत करने लगता है लेकिन आपके शरीर की कोशिकाएं इसे कितनी जल्दी अडॉप्ट करती है वह डिपेंड करता है कि आपकी कोशिकाएं कितनी पॉजिटिविटी से भरी हुई है, जितनी ज्यादा पॉजिटिविटी से भरी हुई होगी, उतने ही जल्दी आपका शरीर इस जल की क्वालिटीस का फायदा उठा सकेगा, अन्यथा 21 40 या 56 दिन यह ले सकता है, कन्वर्सेशन किए बिना तो आपको जल ग्रहण करना ही नहीं है। आपके पास यदि राम-राम की माला करने का समय नहीं है तो सिर्फ नारायण नारायण आई लव यू ऐसा कहकर जल ग्रहण कर लीजिए। जल अमृत में कन्वर्ट हो जाता है, इसे जल देवता कहने से इसकी क्वालिटी जागृत हो जाती है। याद रहे यदि आप किसी से कन्वर्सेशन कर रहे हैं और आपके सामने खुला पानी पड़ा है या खान की कोई चीज पड़ी है क्या मनु आप चाय पी रहे हैं, तो सब चीजों में पानी होता है, उस वक्त यदि आपने किसी की निंदा तो वह सारी टॉक्सिक चीज उसे जल में या उसे खाने में संभावित हो जाती है और उसे ग्रहण करने के बाद आपको अच्छा फील नहीं होता है, ऐसा करने के बाद आप उसे चीज को ग्रहण नहीं कीजिए या तो उसे चीज को पूरा ग्रहण करने के बाद ही किसी से कन्वर्सेशन कीजिए क्योंकि आपको पता नहीं होता है कि सामने वाले से बात करते वक्त आप कुछ ऐसा बोल दोगे जो नेगेटिव है।


राज दीदी ने कहा कि यदि आज कोई मेरी सफलता का राज मुझसे पूछता है तो मेरे मन में यह प्रबल भाव आता है की बचपन से ही मेरी यह आदत रही है कि मैं जल को कभी भी वेस्ट नहीं करती हूं और मैंने बचपन से ही समय को बहुत महत्व दिया है। मैंने अपने जीवन में समय को फिजूल चीजों में कभी भी इस्तेमाल नहीं किया। हमारे घर में तो ऐसी व्यवस्था है की पानी पीते वक्त यदि गिलास या बोतल में पानी बच जाए तो उसे एक बाल्टी में जमा कर लेते हैं और दूसरे कामों में इस्तेमाल करते हैं, उसे पौधे में नहीं डालते हैं क्योंकि हम पौधों को पूजतें हैं, ऐसा करने से ही तो इतनी बरकत है और बढ़ोतरी है!!




मुख्य शब्द : जल, सकारात्मकता, समृद्धि


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 04th June 2025. This Satsang is brought to you from The treasure box of Raj Didi‘s Divine Satsangs.


Subject : Energise Water 


Raj Didi began the session by highlighting the significance and special qualities of water in our lives. She said that in scriptures, water is referred to as the Water Deity and also as nectar. When we call it “jal” instead of just “pani,” its stature increases. For example, if someone adds the title “CA” before a person’s name, it elevates their status —similarly with water.


The greatest quality of water is its power of acceptance. It adapts to whatever it comes in contact with. If you mix color, it takes the color. If you add salt, it becomes salty. Add sugar, it becomes sweet. Raj Didi shared how, since childhood, she observed her grandmother carefully cleaning the water vessel (parinda) before placing the pot. No one could touch it without washing their hands. At dusk, lighting a lamp near the parinda was a daily ritual in their home, as it is believed that the Water Deity resides there. While the new generation may not follow these practices, people of her generation never touch the water pot with unclean hands. When a new pot is kept, a swastika is drawn on it first, and people greet the Water Deity with folded hands. She emphasized that we don‘t say “Water is life” and “Without water, everything is barren” just for the sake of it. One can survive without food for some time, but not without water. Wherever we go, we always carry a small water bottle with us because it is very important. She explained that when you bring water close and say something to it, the water receives it. Water has a very strong receptive power. Japanese scientist Masaru Emoto conducted research on water’s properties for 20 – 22 years and proved this. Water from a temple has very different properties than that from an ordinary pot. When you chant “Ram-Ram” and energize the water, it listens and Absorbs everything, and shows effects when you drink it. Our body is made of five elements, and water occupies 70% of it. When we drink such energized water, it integrates into that 70% and can deeply impact us. If you speak negatively around water, it also absorbs that negativity and contaminates the pure water within you.


Raj Didi added that when you visit someone‘s house, they offer you water first. You do not know their mental state, but when you drink that water, you also absorb their energy. Later, you may feel strange and assume it’s due to fatigue, but actually, you may have absorbed negativity from that water. On the other hand, sometimes drinking water at someone’s house makes you feel wonderful — this is due to the positivity of that environment.

She shared a simple solution : before drinking water at someone else‘s place, hold the glass, mentally chant “Narayan Narayan,” or remember the deity you believe in, and say “Love you” to the water. Ideally, chant “Ram-Ram” 21 times. But if time is short, even the brief chant purifies the water and prevents negativity from entering you. You can also use water to attract what you want — health, wealth, stamina, focus — by mentally communicating with it. For example, say, “I am healthy because of you,” before drinking, and the water will support you. In ancient times, people advised not to drink water while standing. Now it is scientifically proven that drinking while standing is not healthy. But our scriptures declared this long ago — standing while drinking water is disrespectful to the Water Deity. Therefore, always sit while drinking water.


We realize the true value of water only when we are in extreme conditions like deep forests — then we are ready to pay any price for it. Water is a deity, and prosperity resides within it. If you waste it, you waste your prosperity. The more you value water in your personal life, the more results you will see within 24 hours. Energised water acts immediately, but how quickly your body cells respond depends on how much  positivity they contain. If your cells are full of positivity, they will absorb the qualities quickly — otherwise, it may take 21, 40 or 56 days. Never drink water without conversing with it. If you don‘t have time to chant the mala, just say “Narayan Narayan, I love you” before drinking. This converts water into nectar. Calling it “Water Deity” awakens its divine qualities. Also, if you are speaking to someone and there is open water or food nearby (including tea) and you speak negatively or criticize someone, that Negativity transfers to the food or drink. After consuming it, you won‘t feel good. So either complete the food first before talking or avoid saying anything negative in such moments.

       

Raj Didi concluded by saying that if anyone asks her the secret of her success, it is that she never wasted water since childhood and always valued time. She never spent time on useless things. In her house, if any water remains in a glass or bottle, it is collected in a bucket and reused — it is poured in plants, as they worship the plants too. This is the reason for so much abundance and growth!


Key words : Water, Positivity, Prosperity 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards 

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page