top of page

SESSION: 21st May, 2025 {SATSANG}

|| नारायण नारायण ||


21th May 2025  बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।

राज दीदी ने सत्र की शुरुआत केशव के माध्यम से की। केशव कहते हैं कि मैं दिल्ली के एक रोड साइड ढाबे में बैठा हुआ था। मुझे जो खाना था वह मैंने आर्डर कर दिया था और अपनी थाली का इंतजार कर रहा था। ढाबे का वातावरण बहुत अच्छा था, खाने की खुशबू बहुत अच्छी आ रही थी और वहां रेडियो पर रोमांटिक गाने भी बज रहे थे। मेरा खाना आने ही वाला था कि मुझे बाहर बहुत जोर का शोर सुनाई दिया। बाहर दो व्यक्ति बहस कर रहे थे, मैंने अपना ध्यान वहां से हटा लिया क्योंकि मैं अपने मन की शांति बनाए रखना चाहता था लेकिन शोर इतना तेज था कि मेरे ना चाहते हुए भी मेरा ध्यान बाहर चला गया। ढाबे के बाहर एक ऑटो रिक्शा वाला और उसके पैसेंजर के बीच बहस हो रही थी और दोनों ही लोग गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, थोड़ी देर में उस यात्री का मित्र आया तब जाकर उनका मामला शांत हुआ। उसका मित्र उसका हाथ पकड़ कर उसे ढाबे के अंदर ले आया और वे दोनों मेरे बगल वाली टेबल पर बैठ गए, मेरे ना चाहते हुए भी उनके बीच जो भी बातें हो रही थी वह मुझे साफ-साफ सुनाई दे रही थी। उस पैसेंजर ने उसके दोस्त को बताया की जब रिक्षा ढाबे पर पहुंचा तो उसका मीटर 47 रुपया था और उसने रिक्शा वाले को 50 का नोट देकर 3 रुपए वापस देने को कहा। रिक्शा वाले ने कहा कि उसके पास छुट्टे पैसे नहीं है। केशव कहते हैं कि वह पैसेंजर लगातार बोलते जा रहा था की एक तो रिक्शा वाले ने उसके पैसे ले लिए और ऊपर से दो बातें भी सुनाकर चला गया। केशव कहते हैं कि मेरा खाना हो गया था और मैंने बिल पेमेंट भी कर दिया था फिर भी उन लोगो का वही कन्वर्सेशन चालू था। केशव कहते हैं कि हम में से अधिकांश लोग ऐसा ही करते हैं की 2-5 रूपों के लिए ऑटो वाले, सब्जी वाले या अन्य किसी से बहस करने लगते हैं। हमें यह समझ में नहीं आता है कि ऐसा करने से हम अपना कितना समय वेस्ट करते हैं, कितनी ऊर्जा वेस्ट करते हैं और हमारी मानसिक शांति नष्ट हो जाती है। हमें इस बात का एहसास नहीं होता है कि हमारी कोई रेपुटेशन है।


केशव कहते हैं कि ऐसे तो मैं रिक्शे से बहुत कम ट्रैवल करता हूं पर जब भी ट्रैवल करता हूं तो जीतने का बिल होता है उस से 10 परसेंट अधिक ही पे करता हूं, ऐसा करने से मेरी मानसिक शांति बनी  रहती है। इस बात पर मुझे कई लोग मूर्ख भी कह सकते हैं पर मैं बुरा नहीं मानता क्योंकि मैंने खुश रहने का गणित सीख लिया है। मैं ऐसा मानता हूं कि मेरे जीवन में यदि 100 में से 90 चीज ठीक चल रही है तो मेरे पास खुश रहने के बहुत सारे कारण है। मैं उस 10% के तरफ नहीं देखता, उस 10% के लिए मैं अपनी मानसिक शांति और ऊर्जा क्यों दाव पर लगाऊं।।


आगे कहते हैं केशव कि मैंने अपनी मानसिक शांति बनाए रखने के लिए एक फार्मूला बनाया है जिससे न सिर्फ मेरी मानसिक शांति बनी रहती है, बलकि मैं जिसे प्रेम करता हूं और जो मुझसे प्रेम करते हैं उनकी भी मानसिक शांति बनी रहती है। मेरा फार्मूला है कि मैं हर चीजों को पैसों में कन्वर्ट करके देखता हूं। राज दीदी ने कहा की जब आपके पास एग्जांपल्स पहुंचेंगे तब आपको आसानी से यह बात समझ में आएगी।


केशव कहते हैं कि चाय में यदि जरा सी शक्कर कम हो जाती है तो हम उस से डिस्टर्ब हो जाते हैं और पूरे परिवार की मांसिक शांति को डिस्टर्ब कर देते हैं। उस चाय में मात्र एक चम्मच शक्कर कम होती है और उस एक चम्मच शक्कर की कीमत तीन या चार रुपए से ज्यादा नहीं होती। केशव कहते हैं कि आप तो करोडौ़पति है और उस तीन-चार रुपए की शक्कर के लिए आपको खुदकी और अपने परिवार वालों की मानसिक शांति दाव पर लगाना जरा भी शोभा नहीं देता है।


राज दीदी ने कहा, हमने पूछा कि ऐसे में क्या करना चाहिए केशव?? तो उन्होंने कहा कि आपका परिवार आपके लिए प्राथमिकता रखता है इसलिए चुपचाप वह चाय पी लीजिए और यदि नहीं भाती है तो किचन में जाकर उसमें एक चम्मच शक्कर घोलकर पी लीजिए, फिर भी नहीं भाती है तो खुद बना लीजिए, फिर भी नहीं भाटी है तो बाहर जाकर रेस्टोरेंट में पीकर आ जाइए। राज दीदी ने कहा कि हम सुविधा के लिए पुलिंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन संदेश सब पर लागू होता है।


दूसरा एग्जांपल: आप खाना खाने बैठे हैं और यदि किसी सब्जी में नमक कम या ज्यादा है, वन फोर्थ स्पून नमक कम होता है जिसकी कीमत 20,  30 या 50 पैसा होती है, इतनी सी कीमत के लिए आपको अपने आपकी और अपने परिवार वालों की मानसिक शांति भांग नहीं करनी चाहिए। नमक कम है तो ऊपर से थोड़ा उसमें ऐड कर लीजिए, यदि नमक तेज है और खाया नहीं जा रहा है तो कटोरी साइड में रख दीजिए, थाली की बाकी चीजें खा लीजिए, फिर भी नहीं जम रहा है तो हाथ जोड़ लीजिए और रेस्टोरेंट में जाके खाकर आ जाइए।


आपको नहीं मालूम है की मानसिक शांति की कीमत क्या है, हम जानते हैं क्योंकि रोज 6-7 अमीर घरों के लोग आते हैं और हमसे कहते हैं की मानसिक शांति की व्यवस्था कर दीजिए, बाकी सब कुछ है हमारे पास। राज दीदी ने कहा की अपनी और अपने परिवार वालों की मानसिक शांति बनाए रखें। आप जो दावा करते हैं कि हम परिवार वालों से प्यार करते हैं तो उसे सिर्फ वाणी से ही नहीं अपने एक्शन से भी जताना चाहिए।


केशव कहते हैं कि हम कई सुंदर-सुंदर रिश्तो के साथ जुड़े हुए हैं, उन रिश्तो में से यदि कोई एक रिश्ता ऐसा है जिसे संभालना आपको चुनौतीपूर्ण लगता है तो it’s ok, 12 महीना में से यदि एक महीना ठीक नहीं गया तो it's ok, आप 50 साल के हैं और उसमें से आपका एक आधा साल बीमारी में बीत गया तो इट्स ओके, आप 20 साल से बिजनेस कर रहे हैं और उसमें से यदि एक आधा साल आपकी कमाई नहीं हुई तो इट्स ओके, आपके नीचे 20 लोग काम कर रहे हैं और उसमें से तीन-चार लोगों को आप संभाल नहीं पा रहे हैं तो इट्स ओके। यदि आपके जीवन में 100 में से 90 चीजें सही चल रही है तो आपके पास खुश रहने के ढेर सारे कारण है। यह आपकी चॉइस है कि आप 90% पर फोकस करते हैं या 10% पर। लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन कहता है कि आप जिन चीजों पर फोकस करते हैं उन चीजों को आप अपने पास आने का निमंत्रण देते है। जब आप 1 मिनट तक क्रोध करते हैं तो आप 60 सेकंड की मानसिक शांति खो देते हैं।


राज दीदी ने आगे एक संदेश दिया: ध्यान रहे,सफलता और खुशी संयोग से मिलने वाली चीज नहीं है, इन्हें हमें चुनना पड़ता है। चुनाव आपका है कि आप जो 90% चीजे सही चल रही है उन पर फोकस करें  या जो 10% सही नहीं चल रही, उन पर।


मुख्य शब्द : सफलता, खुशी, मानसिक शांति!!


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan


Summary of The Divine Wednesday Satsang of 21 May 2025

This Satsang is Brought to you from The Divine Treasures of Raj Didi’s spiritual discourses.

Didi conveyed her message through her favourite character Keshav ..

Keshav shares:” I was sitting at a roadside dhaba in Delhi. I had already placed my order and was waiting for my food. The ambience was pleasant, the aroma of the food was tempting and romantic songs were playing on the radio. Just as my food was about to arrive, I heard a loud commotion outside. Two people were arguing loudly. I tried to stay focused and maintain my inner peace, but the noise was so loud that I couldn’t help but get distracted.


Outside the dhaba, an auto-rickshaw driver and his passenger were arguing, using foul language. Eventually, a friend of the passenger arrived, calmed the situation, and brought him into the dhaba. They sat at the table next to mine, and although I didn’t intend to listen, I could clearly hear their conversation. The passenger told his friend that when the rickshaw reached the dhaba, the meter showed ₹47. He gave the driver a ₹50 note and asked for ₹3 change. The driver said he did not  have any change. The passenger was upset that not only had the driver taken his money but also responded rudely”.


Keshav reflects: By this time, he had finished eating and even paid the bill, but their conversation continued. This made him realize how often we waste our time, energy, and mental peace over petty disputes for ₹2–₹5 with auto drivers, vegetable vendors, or others. We fail to understand how such actions damage our peace of mind and reputation.


Keshav says that although he rarely travels by rickshaw, whenever he does, he always pays about 10% more than the fare. This way, his mental peace remains intact. Some people might call him a fool for this, but he does not mind because he has learned the math of happiness. If 90 out of 100 things in life are going well, there are plenty of reasons to be happy. He chooses not to focus on the remaining 10%. Why sacrifice peace and energy for that?


He further shares a formula he has devised to preserve not only his own peace but also the peace of those he loves and who love him: He converts everything into monetary value.

Raj Didi adds tha this idea becomes easier to grasp with examples.


Keshav explains: If the tea has a little less sugar, we get disturbed and end up disturbing the entire family’s mental peace. That one missing spoon of sugar costs just ₹3–₹4. You’re a millionaire—why jeopardize your mental peace and that of your family for?


When asked what to do in such situations, Keshav replies: Since your family is your priority, quietly drink that tea. If it is not to your liking, go to the kitchen and add a spoon of sugar in your tea. Still doesn’t work? Make it yourself. Still not happy? Go out and have  cup of tea at a restaurant. 


Another example: You sit down to eat, and the vegetable is slightly under or over-salted—maybe by just ¼ spoon, worth barely 20 to 50 paise. Why ruin everyone’s mental peace for such a small thing? If salt is less, add it. If it’s too much, set the dish aside and eat the rest. Still not satisfied? Fold your hands and head to a restaurant. People do not realize the true cost of mental peace. Raj Didi shares that people from wealthy homes often come and say, “We have everything—just help us find peace.” Raj Didi emphasised Maintain your and your family’s peace. If you claim to love your family then show it, not just in words but through your actions.


Keshav continues: We are all connected through many beautiful relationships, from that if even one relationship feels challenging then it’s okay. If one month out of twelve is not great—it’s okay. If half a year out of your 50 years is spent in illness—it’s okay. If your business did not  do well for a year or two out of 20yrs—it’s okay. If you have 20 employees and you cannot handle three or four of them—it’s okay. If 90 out of 100 things in your life are going right, you have plenty of reasons to be happy. The choice is yours: focus on the 90% or the 10%.


The Law of Attraction says: Whatever you focus on, you invite more of it into your life. When you are angry for one minute, you lose 60 seconds of mental peace.


Raj Didi concluded the session with a message “Remember, success and happiness are not coincidences—they are choices. The choice is yours: focus on the 90% that is going well or the 10% that is not”.


Key words: Success, Mental Peace,

Happiness.

Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawaad

Regards

Mona Rauka 🙏



Recent Posts

See All

Comentários


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page