SESSION: 11th June, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jun 11
- 8 min read
|| नारायण नारायण ||
11th June 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की और साथ ही सभी वॉलिंटियर्स के लिए आशीर्वाद से भरी राम-राम 21 की माला कराई। हम सभी चाहते हैं हमारा तन, मन, धन और संबंध स्वस्थ हो और आजीवन स्वस्थ ही रहे।
शेयरिंग : १ एक NRSP ने शेयर किया कि कई वर्षों से उनके और उनकी ननद के बीच मन मुटाव था। NRSP ने अपने ऊपर work किया और अब सब कुछ अच्छा है।
शेयरिंग : २ एक NRSP ने कहा कि उसकी ननद एक एक महीने आकर उसके घर पर रहती है। तो NRSP ने उनकी बेटी से कहा कि वह अपने माता-पिता को मिलने आती है। तब से NRSP की बेटी बहुत खुश है।
प्रश्न : हम इतनी प्रार्थना करते हैं लेकिन भगवान सुनता क्यों नहीं है..??
इस पर राज दीदी ने कहा कि जिस तरह माता-पिता अपने बच्चों को अपने सामर्थ्य से भी ज्यादा देते हैं तो हमें यह भी मानना होगा कि परमपिता परमात्मा ने हमारा जीवन आशीर्वादों से, चमत्कारों से, कृपा से लबालब भर रखा है। हम कई बार जाने अनजाने हमारे स्वभाव से, व्यवहार से ऐसी गलतियां कर देते हैं जो कि वह हमारी झोली में आते हुए चमत्कारों को रोक देते है।
राज दीदी ने आगे कहा जब हमारा इगो एक्टिवेट होता है तो हम क्या सोचते हैं कि उसने मुझे क्यों नहीं बताया, मुझसे पूछा क्यों नहीं, मैंने बोला वैसा क्यों नहीं किया..?? हर बात क्या आपको पूछ कर होनी चाहिए क्या..?? हर बात आप दूसरों को पूछते हैं क्या..?? दूसरों को बताते हैं क्या..?? तो आप दूसरों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं..?? छोटी-छोटी बातों का issue बनाना और फिर ऐसा कहना कि मेरी भी तो सेल्फ रिस्पेक्ट है यह सही नहीं है। आपको यह पता होता है कि यह इगो है जिसे आप सेल्फ रिस्पेक्ट बोलकर ड्रेस अप कर रहे हैं। आप कहते हैं मुझे पहले पता होता तो हम ऐसा करते। जिनके भीतर सेल्फ रिस्पेक्ट होता है, स्वाभिमान होता है वह ना तो खुद के भीतर हलचल होने देते हैं ना ही किसी और के भीतर। आपको अभी पता चल गया तो आपको कहना है अभी मैं किस तरह से सहयोग कर सकती हूं, क्या contribute कर सकती हूं। Famous मंदिर होते हैं ना वहां पर जरा सा पट खुलते ही लोगों की भीड़ अंदर चली जाती है। वैसे ही इगो ट्रिगर होते से ही नकारात्मक विचारों का झुंड एक के बाद एक आपके दिमाग में घर कर लेता है। ऐसे में जब सब कुछ अच्छा चल रहा था वहां पर हर जगह आपके मुंह से निकलेगा ना ऐसा नहीं हो सकता, ऐसे कैसे हो सकता है। आप जो भी बात बोलेंगे उसमें असहयोग का भाव रहेगा। इस बात को राज दीदी ने एक्टर राज कुमार की फिल्म के डायलॉग का उदाहरण देते हुए समझाया कि जिनके घर कांच के होते हैं वह दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते। क्योंकि whatever you give you receive. आप अगर अच्छा दोगे तो ही आपको अच्छा मिलेगा। आपको यह समझना होगा कि यदि आप बारंबार कोई भी चीज के लिए ना कहते हैं तो वह आपकी प्रायोरिटी विश पर इफेक्ट करता है, कांस्टेंटली ये ऐसा ही चलता है। आपकी इतनी नकारात्मक ऊर्जा रहेगी तो आप दवाई लेने के बाद बीपी, शुगर चेक कर लेना आपका बढ़ा हुआ ही आएगा और आपको इसका उत्तर मिल जाएगा। जैसे नमक के भीतर नमकीनता है, शक्कर के भीतर मिठास है। इगो के पास hurt के अलावा आपको देने को कुछ भी नहीं है वैसे ही आप नकारात्मक होंगे तो आप नकारात्मक चीजों को ही अट्रैक्ट करेंगे यह पैकेज डील है। शरीर को चोट लगती है तो वह घाव फिर भी भर जाता है लेकिन नकारात्मक शब्दों से जो चोट लगती है वह बरसों तक जीवित रहता है। नकारात्मक तरंगे हमेशा पिछली बातें याद दिलाती है और फिर हम कहते हैं पिछली बार ऐसा हुआ था, इसने मेरे साथ ऐसा किया था। यह नकारात्मक तरंगे दुख के अलावा आपको कुछ भी नहीं देंगी वैसे ही आपके तन, मन, धन, संबंध सभी को अस्वस्थ कर देगी। जैसे ही आपको पता चले कि सामने वाले का ईगो ट्रिगर हो गया है तो आप उसी क्षण विनम्र हो जाइए क्योंकि अड़ने को ताकत नहीं चाहिए झुकने को ताकत चाहिए। आपको पता है अभी यह व्यक्ति अडा हुआ है तो आपको शांत रहना है, आपको झुकना है। प्रकृति हमें इशारा करती है आप जब पहाड़ पर चढ़ते हैं तो आपको अकड़ कर चलना पड़ता है और उतरते वक्त आपको झुकना पड़ता है। 99% उसकी गलती है फिर भी आप सॉरी बोल दीजिए, सामने वाले के इगो को शांत करने का यही एक तरीका है। आय एम वेरी वेरी सॉरी मुझसे गलती हो गई। कई बार हम बोलते हैं कि हमें टेकन फॉर ग्रांटेड लिया जा रहा है। सच पूछो तो टेकन फॉर ग्रांटेड जैसा कोई शब्द है ही नहीं हमारे इगो ने इसे बनाया है। हम बच्चों को बोलते हैं ना कि तू जरा सा झुक जाता तो क्या फर्क पड़ जाता। जो चीज हम अपने बच्चों को सिखाते हैं, हम भी तो अप्लाई कर सकते हैं ना ताकि हमारा भी कल्याण हो और हमें देख देख कर हमारे बच्चों का भी कल्याण हो। सामने वाला अडा हुआ है और आप भी अड़े रहेंगे तो कुछ नहीं होने संभलने वाला, चॉइस इस योर्स।
राज दीदी ने आगे कहा हाल ही में मैंने एक संत का वीडियो देखा था उसमें उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी 84 वर्ष के है। अभी भी मेरे पिताजी का फोन आता है तो मैं मेरी सीट से खड़ा हो जाता हूं। ऐसा में इसलिए करता हूं क्योंकि मेरे बच्चे मुझे देख रहे होते हैं कि किस तरह मैं अपने पेरेंट्स से व्यवहार करता हूं। यदि मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे साथ अच्छे से व्यवहार करें तो मुझे अपने एक्शन्स से उन्हें बताना होगा, मुंह से बोल बोल के बच्चों को यह समझ में नहीं आने वाला।
राज दीदी ने इस सत्र की पूर्णाहुति करते हुए कहा जीवन में सब कुछ बढ़िया चल रहा हो हमारे मुख से निरंतर निकलता रहता है की बहुत कृपा है, बहुत कृपा है, बहुत कृपा है। आपको यदि मजबूत बनना है तो विपरीत परिस्थिति में भी आप शांत रहिए और उसकी कृपा की अनुभूति करना शुरू कर दीजिए। आपको किसी ने नहीं बताया, नहीं पूछा इसमें भी उसकी कृपा बरस रही है। आपके अकाउंट में सिर्फ पैसे ही डिपाजिट नहीं होते हैं, आपने अपने अकाउंट में शांति और सहयोग डिपॉजिट कर रखा है तो आपके विपरीत परिस्थिति में भी आपको शांति और सहयोग ही मिलेगा। आपकी हर चीज ब्रह्मांड में डिपॉजिट होती है और समय रहते आप तक पहुंच जाती है। हलचल डिपाजिट है तो हलचल, शांति डिपाजिट है तो शांति मिलेगी।
मुख्य शब्द : What Ever You Give, You Receive
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 11th June 2025. This satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi‘s spiritual discourses.
Raj Didi began the session with “Narayan Prarthana” We all desire our body, mind, wealth, and relationships to be healthy.
Sharing 1 : An NRSP shared that there had been years of conflict between her and her sister-in-law. The NRSP worked on herself, and now everything is good between them
Sharing 2 : Another NRSP shared that her sister-in-law stays at their home for a month at a time. She told her daughter that her sister-in-law has right to stay at her parents home as long as she wish. Her daughter stopped complaining and Since then, her daughter is happy.
Question : “We pray so much, yet why doesn’t our wishes manifested.?”
Raj Didi responded by saying just like parents give their children more than their capacity, we must believe that the Supreme Father has already filled our lives with blessings, miracles, and grace. Sometimes, unknowingly, our attitude or behavior blocks the miracles destined for us.
She continued : When our ego gets triggered, we think: “Why didn‘t they tell me?” “Why didn‘t they ask me?” “Why didn‘t they do what I said?” But do you ask others about every little thing? Do you inform others of everything you do? Then why expect them to do so with you?
Making a big issue out of small things and saying, “Even I have self-respect,” is not right. We must realize that it is ego disguised as self-respect. People say, “Had I known earlier, I would have done things differently.” But those with true self-respect and dignity do not allow unrest within themselves or in others.
Once you become aware, the right thing to ask is : “How can I support or contribute now?”
Like how crowds rush into temples as soon as the doors open — similarly, the moment ego is triggered, a swarm of negative thoughts rush in our mind. Even if everything was going well, your words will start expressing disbelief or resistance. Everything you say carries a tone of non-cooperation.
Didi illustrated this with a dialogue from actor Raj Kumar‘s film : “People who live in glass houses should not throw stones at others.” Because “What you give is what you receive.”
If you constantly say “No” to everything, it impacts your priority vibrations. Constant negativity affects your body — even after taking medicine, your BP and sugar levels will remain high. That itself is you’re answer. Just as salt is salty and sugar is sweet — ego brings nothing but hurt. If you‘re negative, you will attract negativity. It’s a package deal. Physical wounds may heal, but the wounds from negative words can last for years. Negative vibrations pull up past incidents and hurts. And then you say : “This happened last time…”
“He/she did that to me…” Such thoughts bring nothing but suffering and make your body, mind, wealth, and relationships unhealthy. The moment you realize the other person‘s ego is triggered, become humble. It takes no strength to argue — but it takes strength to be humble.
If the person is rigid, you must stay calm and humble. Nature shows us this: when you climb a mountain, you bend a little to climb up but while descending, you walk straight..
Even if the other person is 99% wrong, say “I‘m very, very sorry, I made a mistake.” That is the only way to calm someone‘s ego. Sometimes we say, “I am being taken for granted.”
In truth, “being taken for granted” is not real — it‘s a creation of our ego. We often tell our kids, why cannot you be more polite and humble. So why not apply it ourselves..? So we may benefit — and our children, watching us, may also learn and benefit. If the other is rigid and you also stay rigid, nothing will resolve. The choice is yours. Raj Didi also mentioned a video of a saint she recently watched. The saint said : “My father is 84 years old. Still, when he calls, I rise from my seat. I do it because my children are watching how I treat my parents. If I want them to treat me well, I must show them through actions — not just words.“
Raj Didi concluded – Even when everything is going well, let your lips always express gratitude. If you want to be strong, stay calm even in adverse situations and feel His grace in those moments too. Even when you are not informed or asked — His grace is still flowing.
You’re account does not just deposit money — it deposits peace and cooperation. So when challenges come, you will receive that peace and support. Whatever you give is stored in the universe and returns to you in multiples. If you deposit unrest, you will get unrest. If you deposit peace, you will get peace, Humble.
Key Words : “Whatever you give, you receive.”
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawaad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments