SESSION: 14th May, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- May 14
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
14th May 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।
प्रश्न : एक NRSP ने पूछा कि यदि मुझे और अच्छा बनना है, बेस्ट बनना है तो क्या करना होगा..??
राज दीदी ने केशव के माध्यम से एक प्रसंग बताया। केशव कहते हैं कि जब मैं मार्केट जाता था और वहां कोई शोरूम देखता था तो मेरे मन में आता था की एक दिन मैं भी ऐसा शोरूम बनाऊंगा।। मेरे बरसों का सपना पूरा हुआ और मैंने एक शोरूम खड़ा कर दिया। मेरा बनाया हुआ शोरूम हमारे शहर का सबसे बेस्ट शोरूम कहा जाता है, लोग दूर-दूर से मेरा बनाया हुआ शोरूम देखने के लिए आते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं। जब यह खबर मुझ तक पहुंचती है तो मुझे खुशी तो मिलती ही है, साथ ही साथ मैं अपने माता-पिता का, अपने गुरु का और अपने ईश्वर का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके आशीर्वाद और सहयोग से मैं यह शोरूम खड़ा कर पाया हूं। बहुत मेहनत करके मैंने यह शोरूम खड़ा कर दिया उसके बाद में आराम फरमाने लगा। रिलैक्स होते हुए कुछ ही दिन बीते थे कि मेरे मन में ख्याल आया की शोरूम तो खड़ा हो गया, अभी आगे क्या..?? जैसे ही मेरे मन में यह ख्याल आया, मैं तुरंत काम करने लग गया क्योंकि मुझे मेरे गुरु के कहे हुए शब्द याद आ गए, मेरे गुरु अक्सर कहां करते थे की अच्छाई अच्छाई को आकर्षित करती है और बुराई बुराई को। इस तरह खाली बैठे रहना बुरी बात है और मैं बुराई को अपने जीवन में आकर्षित नहीं करना चाहता था और अपनी अच्छाई बनाए रखना चाहता था। मैं हमेशा अच्छा ही सोचता हूं और अच्छी किताबें ही पढ़ता हूं। अच्छी पुस्तकें पढ़ना और अच्छी सोच रखने का नतीजा यह है कि मैं अपने जीवन में अच्छे लोगों को और अच्छे प्रसंगो को ही आकर्षित करता हूं, जिसकी वजह से आगे बढ़ने का मेरा हौसला बना रहता है।
आगे कहते हैं केशव की एक दिन मेरे करीबी मित्र का मुझे मेल आया। मेल का टाइटल था : मेरा अगला मेरा बेस्ट होगा। इसके तहत एक सत्य प्रसंग दिया गया था : एक बहुत सफल पेंटर था, उसने एक दिन आर्ट गैलरी में अपने पेंटिंग्स की एग्जीबिशन लगाई, वहां एक प्रेस रिपोर्टर भी पहुंचा उसे पेंटर का इंटरव्यू लेने के लिए। इंटरव्यू के दौरान उस पेंटर से प्रेस रिपोर्टर ने कहा कि आपकी पेंटिंग्स खरीदने के लिए बहुत भीड़ उमड़ी है, यह देखकर साफ पता चलता है कि लोगों को आपकी पेंटिंग्स बहुत पसंद आई और लोग लाखों का दाम देकर खरीद भी रहे हैं, लेकिन मेरा प्रश्न यह है कि इनमें से आपके हिसाब से कौनसी पेंटिंग सबसे बेस्ट है। पेंटर ने धीमे से जवाब दिया: मेरा अगला मेरा बेस्ट होगा। आगे लिखते हैं केशव कि जैसे ही मैंने यह पंक्ति सुनी तो वह मेरे जेहन में बैठ गई और उसके बाद मेरे मन में हमेशा यही चिंतन चलता रहता कि मुझे और अच्छा, और अच्छा कैसे करना है। ऐसे में मेरा एक मन मुझे कहता कि अब तक जो किया है वह बेस्ट नहीं था क्या और दूसरा मन कहता की बेस्ट था लेकिन अब और बेस्ट करना है। यह पंक्तियां मेरा उत्साह और हौसला बढ़ाती है। यह निश्चित था कि अब तक मैंने जो भी किया वह बेस्ट था लेकिन आगे और अच्छा करने के लिए मुझे यह पंक्तियां प्रेरित करती है। अब जब मैं और अच्छा करने के लिए अग्रसर था तो मुझे एहसास हो रहा था कि मेरा जीवन और बेहतर बनता चला जा रहा था।
आगे लिखते हैं केशव की जीवन निरंतर बदल रहा है। हमारा रूटीन, हमारी प्राथमिकताएं, हमारी जिम्मेदारीयां बदल रही है और जो व्यक्ति इस बदलाव को स्वीकार कर लेता है वह निराश नहीं होता और निरंतर आगे बढ़ता चला जाता है, वही व्यक्ति जीवन में सफल होता है।
आगे लिखते हैं केशव कि मुझे यह तो नहीं पता कि मेरा जीवन मुझे कहां लेकर जाएगा लेकिन हां यदि आज मैं एक अच्छा बेटा हूं, एक अच्छा पिता हूं, एक अच्छा पति हूं, अच्छा भाई हूं, और अच्छा भी तो बन सकता हूं। उस और अच्छे के लिए अग्रसर हो रखा हूं।
राज दीदी ने कहा कि हमने केशव से पूछा कि आप क्या करते हैं जीवन में और बेहतर बनने के लिए। जो दिनचर्या उन्होंने बताई वह सुनिएगा।
1. सुबह उठता हूं तो ईश्वर का आभार प्रकट करता हूं जो भी उसने दे रखा है उसके लिए।
2. मेडिटेशन करता हूं।
3. एक्सरसाइज करता हूं।
4. अच्छी पुस्तकें पढ़ता हूं।
5. अगले दिन जो भी मुझे करना है उन कार्यों की लिस्ट में रात को ही बना लेता हूं और उस लिस्ट के अकॉर्डिंग ही काम करता हूं।
केशव लिखते हैं कि मेरे लिस्ट बनाने का तरीका कुछ इस तरह है: मेरे पास एक व्हाइट बोर्ड है, उस पर मैं 'A' और 'B' ऐसे दो कॉलम बना लेता हूं। जो भी काम मुझे करने होते हैं वह मैं 'B' कॉलम में लिखता जाता हूं और लिखने के बाद उस लिस्ट को ध्यान से देखता हूं कि उन कामों में से कौन से काम की प्राथमिकता है। उनमें से केवल तीन काम चुनकर 'A' लिस्ट में लिख देता हूं और मेरे यह तीनों कम सुबह 9:00 से पहले हो जाने चाहिए ऐसा टाइमर डालता हूं। कुछ काम सेकंड राउंड में 3:00 बजे तक हो जाने चाहिए और बाकी के बचे हुए काम इतने टाइम तक हो जाने चाहिए, ऐसा टाइमर के साथ करता हूं और मेरे सारे काम होते चले जाते हैं।
आगे लिखते हैं केशव कि यदि किसी दिन मैं कहीं चला गया या कोई मुझसे मिलने आ गया और मेरी लिस्ट में से दो काम पेंडिंग रह गए तो अगले दिन की लिस्ट में सबसे पहले यह दो काम मेंशन करता हूं, अगले दिन उन दो कामों को कंप्लीट करने के बाद ही आगे बढ़ता हूं।
केशव लिखते हैं कि यह मेरी लाइफस्टाइल है, चाहे मैं घर पर हूं या बाहर किसी काम से गया हुआ हूं या कोई शादी विवाह फंक्शन अटेंड कर रहा हूं, यह मेरी दिनचर्या है। ईश्वर का आभार व्यक्त करना, मेडिटेशन करना, एक्सरसाइज करना, अच्छी किताबें पढ़ना और अगले दिन के कार्यों की लिस्ट बनाना, यह सारे कार्य में कभी भी मिस नहीं करता, जिसकी वजह से मेरा जीवन और बेहतर और बेहतर होता चला जा रहा है।
राज दीदी ने आगे कहा कि हमने तो ठान लिया है, आपका क्या इरादा है ??
यह बात समझनी होगी कि इसे नियमित रूप से करना होगा।
मुख्य शब्द : Meditation, Gratitude, Exercise, To do list
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of the Divine Wednesday Satsang of 14th May 2025.
This Satsang is brought to you from the Treasure box of Raj Didi‘s Divine Satsangs.
This was a Question & Answer session.
Question : A NRSP asked, “If I want to become the best, what should I do.?”
Raj Didi shared a story through Keshav. Keshav said : “When I used to visit the market and see a showroom, a thought would arise in my mind — one day I will build a showroom like this too. After years, my dream came true, and I established a showroom. It became the best showroom in our city. People came from far and wide to see and appreciate it. When I heard these compliments, I felt happy and expressed gratitude to my parents, my Guru, and God — because of their blessings and support, I was able to create that showroom. After working hard to build the showroom, I started to relax. But soon a thought came to my mind — the showroom is built, now what.? As soon as this thought came, I started working again, because I remembered the words of my Guru: ‘Goodness attracts goodness, and evil attracts evil.’ So idleness was not an option for me, because I did not want to attract negativity. I wanted to preserve my goodness.
I always think positively and read good books. As a result of reading good literature and maintaining good thoughts, I attract good people and inspiring incidents into my life, which keeps me motivated to progress further.
One day, I received an email from a close friend. The subject line was: ‘My Next Will Be My Best.’ It shared a true story : There was a very successful painter. One day, he held an exhibition of his paintings at an art gallery. A press reporter came to interview him. During the interview, the reporter said, ‘Looking at the crowd and how people are willing to pay lakhs for your paintings, it is clear they love your art. But tell me, which one of your paintings do you consider the best.?’
The painter quietly replied : ‘My next will be my best.’ Keshav writes :
As soon as I heard this line, it settled deep in my mind. From that moment on, my focus has always been — how can I do better and better.?? One part of my mind says, ‘Wasn‘t what you have done till now already the best…??’ The other part says, ‘Yes, it was… but now it’s time to do even better.’ These lines uplift me. While I believe I have already done my best, I am still inspired to grow further.
Keshav continues: Life is constantly changing. Our routines, priorities, and responsibilities keep evolving. A person who accepts these changes doesn‘t feel disheartened and continues to move forward. Such a person succeeds in life.
He adds : I do not know where life will take me. But today, if I‘m a good son, a good father, a good husband, a good brother — then I can become even better. I am committed to moving towards that ‘better.’
Raj Didi asked Keshav what he does to keep improving in life. Here’s his routine :
1. I express gratitude to God for everything Ihave received upon waking.
2. I meditate.
3. I exercise.
4. I read good books.
5. I prepare a list of tasks for the next day at night itself, and then work according to that list.
Keshav explains his method of list-making. He uses a whiteboard and creates two columns— ‘A’ and ‘B’. He writes all the tasks under ‘B’. After reviewing them, he identifies the three most important tasks and writes them in ‘A’. He sets a timer to complete these three tasks by 9:00 AM. The second set of tasks is scheduled to be completed by 3:00 PM, and the rest are planned with specific timelines. This system helps him complete all his work efficiently.
If any tasks remain pending — say if he had to step out or someone came to visit — those unfinished tasks are listed first on the next day‘s list. He completes those first before moving ahead.
Keshav says : This is my lifestyle — whether I am at home, traveling, or attending a wedding — I never skip expressing gratitude to God, meditating, exercising, reading good books, and preparing my task list. These practices continuously improve my life.
Raj Didi concluded the session with blessings for everyone
Key Words : Meditation, Gratitude, Exercise, To do list
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
コメント