SESSION: 9th October, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Oct 9, 2024
- 9 min read
|| नारायण नारायण ||
9th October 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने नारायण प्रार्थना से इस सत्र की शुरुआत की। Mr. राम रत्नम की वाणी को Mr. राघव के माध्यम से बताते हुए कहा। Mr. राघव लिखते हैं कि हमारे जीवन की यह चार प्राथमिकताएं हैं, हम सभी चाहते हैं कि हम तन, मन, धन, संबंधों से स्वस्थ हो। यह हमारे जीवन रूपी गाड़ी के चार पहिए हैं, जब यह चारों स्वस्थ रहते हैं तो हमारी जीवन रूपी गाड़ी जीवन पथ पर सरपट दौड़ती है।
Mr. राघव आगे लिखते हैं, इस ब्रह्मांड में दो प्रकार की ऊर्जा निहित है – पॉजिटिव ओर नेगेटिव। सुख, शांति, सेहत और समृद्धि यह सब पॉजिटिव एनर्जी का रूप है, जो हम हमारे जीवन में चाहते हैं। दुख, दरिद्रता, अशांति, रोग, शोक, पतन, तकलीफें, परेशानियां यह सब हम हमारे जीवन में नहीं चाहते, यह सभी नकारात्मक ऊर्जा के रूप में इस ब्रह्मांड में उपस्थित है। राघव कहते हैं कि हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि हमें क्या बोलना है, कैसे बोलना है और कब बोलना है। जो चीज हमें नहीं बोलनी चाहिए और यदि हम वह मजाक में भी बोल देते हैं, सहज ही बोल देते हैं, गंभीर होकर भी बोल देते हैं तो भी वह शब्द अपना असर दिखाता है। ऐसा करने से अनजाने में हम नकारात्मक ऊर्जा को अट्रैक्ट कर लेते हैं और जो हमारा आजीवन स्वस्थ रहने का पैकेज है वह अस्वस्थ हो जाता है।
1. अक्सर हम यह कह देते हैं कि “मेरी तो कोई सुनता ही नहीं है।“ राघव कहते हैं कि यह शब्द बोलना तो दूर, हमें बुदबुदाना भी नहीं चाहिए और ना ही यह भीतर ही भीतर बोलना चाहिए। यह तो वो बात हो गई कि आपने तो पहले ही डिक्लेयर कर दिया कि मेरी कौन सुनता है, तो फिर आपकी कौन सुनेगा..? यह पूरा सेंटेंस नेगेटिविटी से परिपूर्ण है जो आपके भीतर hurt उत्पन्न करती है। Hurt आपके पास नेगेटिविटी को ही अट्रैक्ट करता है और अनजाने ही, अनचाहे ही आप इस नेगेटिव ऊर्जा के संपर्क में आ जाते है और आपका अच्छा पैकेज अस्वस्थ हो जाता है। फिर आपके मन में यह भाव आता है कि सब कुछ अच्छा अच्छा करने के बावजूद भी मेरा पैकेज अस्वस्थ क्यों है..?? आपको सब कुछ स्वस्थ चाहिए तो आपको अपना नेगेटिव सेंटेंस बदलना होगा। नारायण शास्त्र के मंत्र की तरह आपको पॉजिटिव स्टेटमेंट देना होगा। “नारायण आपके आशीर्वाद से घर का हर एक सदस्य मेरी बात सुनता भी है और मानता भी है, नारायण आपका धन्यवाद है।“ जिस प्रकार आप गायत्री मंत्र भीतर ही भीतर दोहराते हैं, वैसे ही यह पॉजिटिव स्टेटमेंट को आपको बारंबार दोहराना है। दिन भर में कम से कम 200 बार इसका उच्चारण हो जाना चाहिए। आप जिस तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं, पहले आपको यह देखना होगा कि वह सामने वाला व्यक्ति आपकी बात सुनने के मूड में है क्या, कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला व्यक्ति तनावग्रस्त रहता है। ऐसे में आप जाकर अपनी बात कह देते हैं तो आपकी बात उस तक पहुंच नहीं पाती। पहले आपको यह देखना होगा, फिर उसके बाद शांति से आपको अपनी बात कहनी होगी। फिर अपने जीवन में आप चमत्कार देखिएगा कि कैसे सामने वाला व्यक्ति आपकी बात सुनता भी है और मानता भी है।
2. यह जीवन बहुत मुश्किल है, यह काम बहुत मुश्किल है, ऐसा आपको कभी नहीं कहना है। जैसे ही अपने मुश्किल शब्द का इस्तेमाल किया वैसे ही नेगेटिविटी को आपने अट्रैक कर लिया, तकलीफों और परेशानियों से आप घिर जाते हैं। हमें अपना जीवन सुंदर और सुरक्षित चाहिए, यह जीवन बहुत सुंदर है, सुरक्षित है। बारंबार आप ऐसा कहेंगे और आपका जीवन सुंदर होता चला जाएगा। हो सकता है कि थोड़ा समय लग जाए, आपको हल्का सा पेशेंस रखना होगा। ब्रह्मांड का नियम यह है कि यहां गुल्लक का, पिग्गी बैंक का सिस्टम चलता है। अभी तक आप कहते थे कि जीवन बहुत मुश्किल है तो आपका वह नेगेटिव वाला स्टॉक चल रहा है, हाल ही में आपने यह कहना शुरू किया है कि जीवन सुंदर है। वह नेगेटिव स्टॉक खत्म होने के बाद जो पहले अपने चिल्लर डाली थी उसके बाद आपने अभी जो पॉजिटिविटी के करारे नोट डाले हैं, वह आने शुरू होंगे। पॉजिटिव एफर्मेशन देने के बाद में आप यह महसूस करेंगे कि वाकई में आपका जीवन सुंदर होता चला जा रहा है। जैसे ही किसी काम को देखकर आप कहते हैं यह काम बहुत मुश्किल है, वह वही पर थम जाता है। आपको यह कहना है कि यह काम बहुत आसान है। जैसे ही आपने यह कहना शुरू किया तो प्रकृति आपके लिए स्वयं ही आसान रास्ते खोल देगी।
3. “कोई भी काम करने का मेरा मन नहीं है।“ राघव लिखते हैं कि इन शब्दों को आप बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें यदि आप ऐसा कहेंगे कि मेरा मन नहीं है तो वह शब्द आपके भीतर अपना भाव बना लेंगे और आपको कुछ भी काम करने नहीं देगी। दिखने में सूक्ष्म सा विचार है, छोटा सा विचार विचार है लेकिन बहुत गहरा असर डालता है। यह खास खास समय पर आता है, आप अच्छा काम करने बैठे तो नहीं कर पाते हो। फॉर एग्जांपल मेडिटेशन करने बैठे तो आज आपका मन नहीं हुआ और आपने छोड़ दिया। एक्सरसाइज करने बैठे और फिर नहीं किया क्योंकि आज आपका मूड नहीं है करने का। एक्सरसाइज के बेनिफिट्स को आप रिपीट करना शुरू कर दीजिए – एक्सरसाइज करने से मैं फिट रहूंगी, मेरा स्टेमिना बढ़ेगा, मेरी फिटनेस पड़ेगी, मेरी फुर्ती बढ़ेगी, यह मुझे करना है अपने आप को फिट रखने के लिए। बारंबार आप एक्सरसाइज के फायदे रिपीट करना शुरू कर देंगे तो नेगेटिव ऊर्जा आपकी लाइफ से चली जाएगी और आपके जीवन में चमत्कार होने शुरू हो जाएंगे।
4. ‘हमेशा’ और ‘कभी नहीं।‘ यह दोनों अपने भीतर ढेर सारी ऊर्जा समेटे हुए हैं। इनको आप जिस रूप में इस्तेमाल करते हैं वह उस रूप में ढल जाते हैं। फॉर एग्जांपल आपने यह कहा, इनका तो हमेशा से ऐसा स्वभाव रहा है कि दूसरों की केयर करना, यह कभी भी किसी की बुराई नहीं करते हैं। आपने इन शब्दों को पॉजिटिव रूप में इस्तेमाल किया और इसकी पॉजिटिव ऊर्जा सामने वाले तक पहुंच जाएगी, इसका जबरदस्त असर उसके ऊपर होगा। लोग अधिकतर इन शब्दों का इस्तेमाल नकारात्मक रूप में करते हैं। फॉर एग्जांपल इनका तो हमेशा से स्वभाव रहा है देरी से आने का, यह कभी नहीं सुधर सकता, यह हमेशा से ऐसा ही था। इन शब्दों का हम नकारात्मक रूप में इस्तेमाल करते हैं तो अगर सामने वाले में बदलाव आता भी है तो हमें दिखाई नहीं देता। आपका इंटेंशन यह है कि ऐसा बोलकर हम सामने वाले को सुधार लेंगे लेकिन यह संभव नहीं है, इसका इस्तेमाल हमेशा पॉजिटिव रूप में ही करें और फिर अपने जीवन में चमत्कार देखें।
राघव ने आगे बहुत ही सुंदर बात लिखी, हमें अपने मन के संतुलन के लिए और अपने व्यवहार के संतुलन के लिए शब्दों पर निर्भर रहना पड़ता है, तो क्यों ना हम हमेशा सही और उचित शब्द चुने ताकि हमारा मन और व्यवहार संतुलित रहे और हम लगातार पॉजिटिव जोन में रहकर पॉजिटिव ऊर्जा के ही संपर्क में रहे और हमेशा पॉजिटिविटी ही आकर्षित करें।
राम राम 21 से हम सभी के सेहत, समृद्धि, सुरक्षा की प्रार्थना करके राज दीदी ने इस सत्र की पूर्णावती की।
मुख्य शब्द : हमेशा, शब्दों का सही इस्तेमाल।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan||
The Summary of 9th October 2024 Divine Wednesday Satsang.
The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s divine Satsang.
Raj Didi commenced the session with The Narayan prayer. She conveyed message of Mr. Ram Ratnam through Mr. Raghav. Mr. Raghav writes, we all want that we should be healthy in body, mind, wealth and relationships. These are the four priorities of our life. These are the four wheels of the cart of our life, when all these four are healthy then our life is happy and smooth.
Mr. Raghav further writes, there are two types of energy in this universe – Positive and Negative. Happiness, peace, Good health and prosperity, all these are the form of Positive energy, which we want in our life. We do not want sorrow, poverty, unrest, disease, grief, troubles and problems in our life. All these are present in this universe in the form of negative energy. Raghav says that we are taught from childhood what to speak, how to speak and when to speak. The things which we should not say and if we say it even jokingly, casually or seriously, then also that word shows its effect. By doing this, we unknowingly attract negative energy and our package of lifelong good health becomes unhealthy.
1. Often we say that “No one listens to me.” Raghav says that leave alone speaking these words, we should not even mumble them and neither should we think about such things. This is like you have already declared that who listens to me, then who will listen to you..? This whole sentence is full of negativity which creates hurt within you. Hurt attracts negativity towards you and unknowingly, unintentionally you come in contact with this negative energy and your good package becomes unhealthy. Then this thought comes to your mind that why is my package unhealthy despite doing everything good..?? If you want everything to be healthy then you will have to change your negative sentence. You will have to give a positive statement like the mantra of Narayan Shastra. “Narayan, with your blessings every member of the house listens to me and also accepts my suggestions, Narayan thank you.” Just like you repeat Gayatri Mantra within yourself, you have to repeat this positive statement again and again. It should be recited at least 200 times a day. To whomever you want to convey your message, first you have to see whether that person is in the mood to listen to you, many times it happens that the other person is stressed. In such a situation, if you go and convey your message, then your message does not reach him. First you have to see this, then after that you will have to convey your message calmly. Then you will see the miracle in your life that how the person listens to you and also accepts your words.
2. You should never say that this life is very difficult, this work is very difficult. As soon as you use the word difficult, you attract negativity, you get surrounded by troubles and problems. We want our life to be beautiful and safe, say that the life is very beautiful, safe. You will say this again and again and your life will keep on becoming beautiful. It may take some time, you have to have a little patience. The rule of the universe is like the piggy bank system.
3. Till now you used to say that life is very difficult, so the negative stock is working, recently you have started saying that life is beautiful. So now when the negative stock is over, the positivity that you are putting in now, will start showing affect in your life. After giving positive affirmations, you will feel that your life is really becoming beautiful. As soon as you see any work and say that this work is very difficult, it stops right there. You have to say that this work is very easy. As soon as you start saying this, nature itself will open easy paths for you.
4. “I don’t feel like doing any work.” Raghav writes that you should not use these words at all. If you say that I don’t feel like doing any work, then those words will create their own feeling inside you and will not let you do any work. It is a subtle thought in appearance, a small thought but it has a very deep impact. It comes at a special time, you are not able to do good work. For example, if you sit down to do meditation, then you will not feel like doing it and you leave it. You wish to start exercise and then do not do it because today you are not in the mood to do it. Start repeating the benefits of exercise – I will remain fit by doing exercise, my stamina will increase, my fitness will increase, my agility will increase, I have to do this to keep myself fit. If you start repeating the benefits of exercise again and again, then negative energy will go away from your life and miracles will start happening in your life.
5.‘Always’ and ‘never’. Both of these words have a lot of energy within them. They take the form in which you use them. For example, you said this, it has always been their nature to care for others, they never speak ill of anyone. You used these words in a positive way and its positive energy will reach the concerned person it will have a positive impact on him. People mostly use these words in a negative way. For example, it has always been his nature to come late, he can never improve, he was always like this. If we use these words in a negative way, then even if there is a change in the other person, we do not see it. Your intention is that by saying this we will improve the other person but this is not possible, always use it in a positive way and then see miracles in your life.
Raghav further wrote a very beautiful thing, we have to depend on words for the balance of our mind and for the balance of our behaviour, so why donot we always choose the right and appropriate words so that our mind and behavior remain balanced and we remain in a positive zone and are in contact with positive energy and always attract positivity.
Raj Didi completed this session with blessings of Good health, prosperity and safety of all with Ram Ram 21.
Key words : Always, words, balance in life.
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments