top of page

SESSION: 5th APRIL, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

*5 April 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


*प्रश्न : १* Nrsp ने पूछा Mr. A बार – बार Mr. B को Hurt करते हैं, Mr. B अपनी समझदारी से situation को handle कर लेते हैं और patch up कर लेते हैं। कुछ दिन Mr. A ठीक रहते हैं मगर फिर से अपनी आदत के अनुसार वही काम करते हैं, गलतियां करते हैं, बहुत hurt करते हैं, किसी न किसी रूप से सही काम नहीं करते। Mr. B का यह पूछना है कि मैं इस relationship को कैसे handle करूं..??

राज दीदी ने कहा पहले तो हमें यह समझना होगा कि Mr. A और Mr. B का आपस में रिश्ता कैसा है..?? कितने करीब का relation है यह..?? उन्हें कैसे निभाना चाहिए..?? As per नारायण शास्त्र रिश्ता कोई भी हो हमें रिश्ता निभाने पर ही जोर देना है। किसी की अति हो जाए तो बात अलग है, पर अंतिम इच्छा तक रिश्ता निभाने की बात करता है नारायण शास्त्र।

Mr. A का स्वभाव hurt करने का है और Mr. B का स्वभाव patch up करने का। राज दीदी ने कहा शास्त्रों के अनुसार यह आपके कर्मों का नतीजा है। Mr. A माध्यम है और hurt आप भुगत रहे हैं, वह सब आपके कर्मों का नतीजा है, उसे स्वीकार करना ही होगा और patch up करना ही होगा। Second thing, Mr. A जो hurt करता है वह सहन करने योग्य है, सहन करने योग्य नहीं होता तो Mr. B बारंबार patch up नहीं करता। आपने कहा कि Mr. A की आदत बन चुकी है hurt करने की तो अब Mr. B को आदत बना लेनी चाहिए patch up करने की।

राज दीदी ने एक उदाहरण देते हुए समझाया – नदी किनारे एक संत नहा रहे थे और एक बिच्छू पानी में डूब रहा था। उसे बचाने के लिए उन्होंने उसे उठाया, सोचा कि इसे नदी किनारे रख देता हूं ताकि वह सुरक्षित रहे। जैसे ही उन्होंने बिच्छू उठाया उसने उन्हें डंक मार दिया, उनके हाथ से छूटा और फिर से पानी में गिर गया। संत ने फिर से उठाया और बिच्छू ने वापस से डंक मारा। संत ने तीन – चार बार बिच्छू को उठाया लेकिन वह डंक मारता रहा। पास में खड़े एक आदमी ने संत से पूछा, बारंबार बिच्छू आपको काट रहा है फिर भी आप उसे बचाने के लिए उठाकर नदी किनारे रख रहे हैं, क्यों नहीं छोड़ देते उसे उसकी अवस्था पर, डूबने दो उसे। संत ने कहा वह जानवर होकर अपना स्वभाव नहीं छोड़ रहा है तो मैं इंसान होकर उसे बचाने का स्वभाव कैसे छोड़ दूं, मैं नहीं छोड़ सकता।

राज दीदी ने कहा कि कई बार हम यह कह देते हैं, यह तो इसकी आदत हो चुकी है, वह कभी सुधर नहीं सकता। आप कैसे किसी की भविष्यवाणी कर सकते हैं..?? कई लोग हमें मिल जाएंगे जो पहले कुछ भी नहीं करते थे और आज बाल्मीकि में तब्दील हो गए। Mr. B जैसा स्वभाव बना लीजिए अपना, patch up करने का कि कर्म तो हम अपना भोग रहे हैं। किसी के घर में अगर दो लोगों के बीच में बहस हो रही है उनमें से जो शांति अपना लेता है उसे लोग समझदार कहते हैं। जो बहस करता है उसको समझदार नहीं बोलते। *जब तक आप patch up कर सकते हैं करिए, क्योंकि कर्म आपके हैं और किसी और के माध्यम से आप तक पहुंच रहे हैं।*


*प्रश्न : २* जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमारा maturity level बढ़ता है और life में हम यह सोचते हैं कि किसी ने हमसे cheat भी किया है, सही व्यवहार भी नहीं किया है या Issues हुए हैं किसी के साथ। हमें अपने मन की शांति के लिए let go करना चाहिए, forgive करना चाहिए, उस बात को छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए। हमारा मन कहीं ना कहीं अटकता है, मन से वह बातें निकलती नहीं है। हम अपनी मांगों के कैसे control करें, कैसे समझाएं अपने आपको..??

राज दीदी ने कहा जो कुछ भी किसी ने आपको दिया वह आपके कर्मों का भोग है, आपके पास क्या option बचता है..?? *”उसे माफ कर देना।“* फिर भी मन में अगर हलचल चलती है तो immediately उस व्यक्ति के लिए सुख, शांति, सेहत, समृद्धि से भरी राम राम 21 की माला करिए। उसका जीवन सभी खुशियों से भर जाएगा और उसकी झोली में ढेर सारा आशीर्वाद आ जाएगा। *”Because whatever we give we receive.”* आप जो भी अगले को भेजेंगे, ब्रम्हांड उसे Multiple करके आपके पास ही भेजने वाला है।


*मुख्य शब्द :* Humanity, परोपकार जीवन, let go करना, forgiveness, कर्म


नारायण धन्यवाद


राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी ����

मलाड, मुंबई



Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 5april 2023 *

The satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi’s divine satsang.*

*This is a question and answer session.*

*Question: 1* Mr.A hurts Mr B frequently . Sometimes Mr.B handles the situation wisely and patches up with Mr A . For few days Mr A is fine but again according to his habit, he does the same thing again, makes mistakes, acts very impulsive, does not do anything correctly . Mr B seeks guidance to handle this relationship..??

Raj didi said first we have to understand that how is the relationship between Mr.A and Mr. B..?? How close is this relation..?? How should they be handled..?? As Par Narayan Shastra Whatever be the relationship, we have to maintain the relationship throughout our life . It is a different thing if someone goes too far, but Narayan Shastra talks about maintaining a relationship till the last breath . Mr. A’s nature is to be short tempered and Mr.B’s nature is calm. Raj Didi said according to the scriptures you receive the result of your karmas. Mr. A is a medium and you are suffering, because of your karmas , you have to accept it and patch up. Second thing Mr. A temperament is tolerable, if it had not been tolerable then Mr. B wouldnot be patching up again and again. You said that it has become a habit of Mr.A to be angry, so now Mr. B should make it a habit to stay calm..

Rajdidi explained with an example – A saint was taking bath on the river bank and a scorpion was drowning in the water.To save the scorpion, the saint picked it up and put it on the river bank so that it would be more safe. As soon as he picked it up, the scorpion stung him, and released himself from his hand and fell into the water again. The saint picked it up again, the scorpion stung it back.

The saint picked the scorpion three to four times but it kept on stinging. A man standing nearby asked the saint, the scorpion is biting you again and again, yet you are picking it up and keeping it on the river bank to save it, why don’t you leave it and let it drown. The saint said that being an animal, he is not giving up his nature, so I am a human being..how can I leave my basic nature of saving him .

Rajdidi said many times we say this, it has become a habit, it can never improve. How can you predict someone..?? We will find many people who used to do nothing before and today they have turned into valmiki. Make your nature like Mr. B “Patch up” , because you are suffering because of your karma. If there is an argument between two people in someone’s house, the one who remains calm is wise .The one who argues is not wise *While you can patch up, do it because karma is yours and is reaching you through someone else.*

*Question: 2* As we grow up our maturity level increases and we think that someone cheated us, did not behave properly or any other Issues which happened in our life…. For our peace of mind, we should let go, forgive, leave that matter and move forward. Our mind gets stuck somewhere, those things are not released from our mind . how to make our mind strong please explain..?? Raj Didi said whatever someone has given you is the result of your deeds, what option is left with you…. It is to forgive him. Even then, if there is disturbance in the mind, then immediately do Ram Ram 21 and bless the person with happiness, peace, good health and prosperity. His life will be filled with all the happiness and lots of blessings will come to him . *”Because whatever we give we receive.”* Whatever you send to another person, the universe is going to multiply it and send It to you.


*key term :* calm, nature , karma.


Narayan Dhanyawad

Raj didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka��

Recent Posts

See All
SESSION: 29th MARCH, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *29 मार्च 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 
SESSION : 22nd MARCH, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *22 मार्च 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* *यह प्रश्न...

 
 
 
SESSION : 15th MARCH, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *15 मार्च 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* *यह प्रश्न...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page