top of page

SESSION: 5 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ५ अक्टूबर २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


*प्रश्न :* किसी की निन्दा करना ग़लत बात है, किसी को गुस्सा करना भी गलत बात है, लेकिन कितनी

भी कोशिश करें जब भी हमारे सामने कोई भी NARAYAN NARAYAN परिस्थिति आती है तो गुस्से

में हमारे कुछ गलत शब्द या गलत व्यवहार दिखाई देते हैं, भले ही कुछ समय बाद हम इसपर शर्मिंदा

भी हो जाते हैं। सोचते रहते हैं कि मैंने ऐसा क्यूं किया, ये गलत हो गया, हम NRSP है, हमें ऐसा नहीं

करना चाहिए था, हम ऐसा कैसे कर सकते हैं और यदि कभी हम भूल जाते हैं तो दूसरे लोग हमें याद

दिला ही देते हैं कि आप NRSP हो, आप ऐसा कैसे कर सकते हो, उस क्षण हम क्या करें..?? इसका

SOLUTION बताइए।

राज दीदी कहते हैं कि सबसे पहले आपके मन में जो विपरीत परिस्थितियां थीं, आपके

मुख से कुछ गलत शब्द निकल गये चाहे वो निंदा के रूप में थे चाहे क्रोध के रूप में थे चाहे HURT के

रूप में थे, यदि आप सामने वाले से प्रत्यक्ष माफी मांग सकते हैं तो मांग लीजिए। यदि किसी कारण वश

नहीं मांग सकते हैं तो कोई बात नहीं, आप अपने पश्चाताप में तय कर लीजिए कि मैंने उस वक्त गलत

किया उसके एवज में उसे सुख, शांती, सेहत, समृद्धि से भरे जीवन के लिए मैं १ सवामणी करूंगी, ५

सवामणी करूंगी, जितना आपका सामर्थ्य है उतनी आपको प्रार्थना करनी है।

दूसरी बात कि मुझसे ऐसा व्यवहार ना हो तो उसके लिए मुझे क्या करना होगा..??

आपके सामने विपरीत परिस्थितियां आई और आपने चार बातें सुना दी, क्रोध में कह दी या निंदा कर

दी, करने के बाद आपको पश्चाताप होता है और यह भाव आता है उसने चाहे कैसा भी व्यवहार किया हो

पर मुझे शांत रहना चाहिए था। ये घटना तो घट चुकी है, अब आगे हमें क्या करना चाहिए, भविष्य में

यदि वही परिस्थितियां सामने आती हैं तो उसके लिए हमें अपने दिल और दिमाग को अभी से

MESSAGE देकर रखना होगा, क्या MESSAGE देकर रखना होगा..??

आपको एक जगह शांति से बैठ जाना है, आप पूजा पाठ निमित्त जहां बैठते हैं उस आसन पर जाकर

बैठिए और आंखें बंद करके वहीं SCENE सामने लेकर आये कि सामने वाले ने ऐसा – वैसा कुछ कहा

जो मेरे मन के विपरीत था पर मैं शांति से वहां बैठी रही, मुंह एकदम बंद था मेरा। तो आपको आंखों के

सामने उस दृश्य का दर्शाव करना है कि सामने वाला बोल रहा है पर मैं शांति से बैठी हूं और मेरे भीतर

ही भीतर माला चल रही है, मैं उसको BLESSINGS देती जा रही हूं।

कम से कम एक से दो मिनट तक आपको यह दृश्य देखना है क्योंकि आप जो चीज देखेंगे उसको

आपका दिल और दिमाग स्वीकार कर लेगा, उस PICTURE को स्वीकार कर लेगा तो NEXT TIME

जब आपके मन के विपरीत घटना घटेगी तो आपके अंदर से आपके दिल और दिमाग से आवाज आ

जायेंगी कि आपको शांत बैठना है और उसे BLESSINGS देना है क्योंकि वो आपने अपने भीतर FEED

कर लिया है।

जैसे ही घटना घटी आपके अंदर से MIKE ON हो जायेगा कि आपको शांत बैठना है, उसको

BLESSINGS देना है, ऐसे में आपका BLESSINGS MOVEMENT चालू हो जाएगा।

हम लोग क्या करते हैं..?? जब घटना घटी तो चार बातें कर ली और फिर हमारे

मन में पश्चाताप आता है यह तो निश्चित ही है और ये भाव भी आता है कि हमेशा मैं ऐसा ही करती

हूं, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन हमेशा मैं ऐसा ही करतीं हूं।

आप *”हमेशा”* शब्द का प्रयोग कर लेते हैं इसलिए वापस वो घटना घटती है और वापस आपका वहीं

REACTION होता है और वापस आपको पश्चाताप होता है।

आपको क्या MESSAGE CONVEY करना है..??

वो घटना घट गई चलो कोई बात नहीं, पर मैं एकदम शांत थी और मैं उसे BLESSINGS दे रहीं थीं।


*मुख्य शब्द : परिस्थिति कैसी भी हो हमें दिल और दिमाग से शांत रहना चाहिए।*


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई


Summary of Divine Wednesday Satsang 5 October 2022

The Satsang is brought to you from the Treasure box Raj Didi’s Divine Satsang.

*This is a question and answer session.* *Question:* It is wrong to criticize

someone, it is also wrong to make someone angry, but no matter how hard we try,

whenever we come across some Narayan help situations then our words and behavior

becomes negative. Though we repent after sometime. We think that why I did this??

It was wrong, we are NRSP, I should not have done this, how can I do this and if

ever we forget then other people remind us that you are NRSP , how can you do

that, what should we do at that moment..?? Please guide

Raj didi replied that first of all due to unfavorable circumstances , you spoke

negative words whether it was in the form of complaint or anger or in the form of

HURT, RajDidi said if you can directly apologize to the concerned person then seek

forgiveness If you can not seek forgiveness for some reason, then as repentence you

can take commitment to do one Ram Ram swamani or five sawamani as per your

capability for his good health wealth peace prosperity.

Query: Secondly what should I do that this kind of behavior is not repeted .??

RajDidi said when You face any unfavorable situation and you react in anger then

later you repent and feel that no matter how the other person behaved you should

have remained calm. This incident already occurred… what should we do that next time

if The same situations arises in future we should maintain our peace and calm.To

achieve this we have to give MESSAGE to our brain In advance…, what message

we have to give ??

We have to sit peacefully at one place, preferably on the place where we sit for

worshipping or meditation . Close eyes and bring the SCENE in front of us ,

visualise that the other person said something that was contrary to our views but we

are calm and peaceful. We have to visualise that scene for two minutes. The other

person Is talking negative but we are sitting peacefully and doing prayers for him and

blessing him.

We have to visualise this scene for at least one to two minutes daily because what

you visualise will be accepted by your subconscious mind, , NEXT TIME when some

one will say something contrary to you ,your subconscious mind will tell you to sit

quietly and give blessings to him because you have given that message to your

brain.

As soon as the incident occurs, it will switch the MIKE ON from within you that

you have to sit quietly, give him BLESSINGS, so your BLESSINGS will start

immediately.

What do we do..?? When the incident occurred initially we reacted angrily then

repented later, this feeling also comes,” I always do this, I should not behave like

this but I always do like this.

You use the word “always” that’s why that event happens again and again.you again

give same reaction and later you repent.

What MESSAGE you have to CONVEY .??

That incident happened, , it doesn’t matter, but I was very calm and I was giving her

blessings.

Moral

*Whatever be the situation, we should remain calm and bless the person.*

Key words

Blessings, Reaction , Hurt

Narayan Dhanyawad

Raj didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka ��

Recent Posts

See All
SESSION: 28 SEPTEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २८ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 21 SEPTEMBER,2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २१ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 14 SEPTEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १४ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page