top of page

Copy of SESSION : 15th May, 2024 {WEDNESDAY}

15 th  May  2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।


 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


           राज दीदी ने इस सत्र में केशव के माध्यम से एक बहुत सुंदर प्रसंग के बारे में बताया। 


            केशव कहते हैं, दो व्यापारी, Businessman A और B निर्जन वन में चलते – चलते घने जंगल में रास्ता भटक गए। दोनों ही एक दूसरे से अनजान थे। दोपहर का वक्त हो चुका था, मिस्टर ए का भोजन खत्म हो चुका था। मिस्टर बी ने अपना भोजन कर लिया और उसके बाद भी एक बार फिर से भोजन किया जा सके उतना भोजन मिस्टर बी के पास बच गया था। मिस्टर ए को यह पता था कि मिस्टर बी के पास एक बार भोजन किया जा सके उतना भोजन पर्याप्त है, लेकिन मैं उनसे कैसे मांगू। वह अनजान व्यक्ति है और यह भी बात है कि वह दे या ना दे क्योंकि हम दोनों ही रास्ता भटके हुए हैं, पता नहीं कब इस जंगल से बाहर निकलेंगे। हमें एक दिन रुकना पड़ सकता है, दो दिन रुकना पड़ सकता है, मिस्टर बी को भी तो बाद में खाने के लिए भोजन चाहिएगा। बहुत देर हो गई और जब मिस्टर ए से रहा नहीं गया तब उन्होंने मिस्टर बी से कहा कि मुझे बहुत तेज भूख लगी है, कुछ खाने को  मिल सकता है क्या..??   मिस्टर बी ने तुरंत जवाब दिया, है मेरे पास एक वक्त का भोजन, बिल्कुल  मिल सकता है आपको भोजन, तुम आराम से खा लो। मिस्टर बी ने झट अपना सूटकेस खोला जिसमें खाने का बॉक्स था। मिस्टर ए बगल में खड़ा-खड़ा निरंतर मिस्टर बी  की पेटी में झांक रहा था। एक टिफिन में रोटी थी जो एक पोटली से बंधी हुई थी जिसमें कीमती रत्न थे। एक तरफ भोजन और एक तरफ कीमती रत्नों की पोटली।  मिस्टर ए ने देखा तो उसे लालच आ गया। मिस्टर ए ने मिस्टर  बी से कहा कि यह भजन तुम कर लो और कीमती रत्नों की पोटली मुझे दे दो। जितने प्रेम से मिस्टर बी मिस्टर ए को भोजन का बॉक्स पकड़ा रहा था उतने ही प्रेम से मिस्टर बी ने मिस्टर ए को कीमती रत्नों की पोटली दे दी। मिस्टर बी ने कहा यह पोटली तो तुम ले लो और साथ में भोजन भी कर लो, तुम्हें भूख लगी है ना..!!  मिस्टर ए के हाथ में जैसे ही पोटली आई वह भाग खड़ा हुआ। मिस्टर बी चिल्लाता रह गया कि कम से कम रोटी तो खा लो, लेकिन मिस्टर ए ने यह नहीं सुना और वह भाग गया। जितनी ही तेजी से मिस्टर ए  उस पोटली को लेकर भागा उतनी ही तेजी से वापस आया।मिस्टर बी के हाथ में मिस्टर ए पोटली थमाते हुए बोला – यह तो पकड़ो तुम्हारी पोटली, लेकिन मुझे इससे भी कीमती  रतन दो।  “तुम्हारे अंदर जो देने का भाव है, वह भाव मुझे दे दो।“  इस भयावह जंगल में हम कब तक  रहेंगे, ये हमें नहीं मालूम है, उसके बावजूद भी तुमने अपना भोजन मुझे देना स्वीकार किया। मैंने कीमती रत्न मांगे तो तुमने वह भी देना स्वीकार कर लिया। मिस्टर ए ने कहा कि जो देने का भाव तुम्हारे भीतर है वो सबसे कीमती रत्न है, वह मुझे दे दो और ये सब तुम रख लो।  


          केशव आगे लिखते हैं – मेरे नाना जी के मित्र श्री घनश्याम दास जी ने उनके पूरे जीवन में सिर्फ दिया ही दिया। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि  वे 91 साल की उम्र में भी इतनी खुशी और संतुष्टता से उनका जीवन जी रहे हैं। उन्होंने उनका पूरा जीवन जरूरतमंदों की जरूरतों को  पूरा करने में लगा दिया।  प्रकृति अब उनकी जरूरत के हिसाब से चीजें उन तक भेज रही है जो इस क्षण उन्हें चाहिए। 


           केशव आगे कहते हैं कि हम भी ऐसा कर सकते हैं क्या..??   लेना तो हम सभी चाहते हैं, हर व्यक्ति लेना चाहता है, लेकिन चीजों को जमा करने के बजाए हमें बांटना शुरू कर देना चाहिए। हमारा भी जीवन बहुत सुंदर हो जाएगा। 


नारायण नारायण नारायण नारायण 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई






Narayan Narayan


The Summary of  Divine Wednesday Satsang Of  15 May 2024. 


       The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.


Raj Didi shared  about a  beautiful message through Keshav.


Keshav says once upon a time  two traders, Mr  A and Mr B were lost in a forest – they both  were stranger to one another. It was afternoon Mr A’s food was over. Mr B had taken his lunch still some food was left. Mr A knew that Mr B had sufficient food left which can satisfy the hunger of one person. Mr A was hesitant to ask Mr B for food as they were not acquainted.


Mr A was not sure also  whether Mr B will give him food or not because they both had lost their way in jungle and did not know when they  will get out of the forest. It may take a few days or even long.  Mr B may also require food later…  After sometime Mr. A couldnot control his hunger and asked Mr B for food. Mr B opened his suitcase in which the tiffin was kept. Mr A who was standing next to Mr B was peeping into the suitcase. Mr A saw there was a tiffin box and one small bag which had precious jewels. There was a tiffin box with food and one bag with jewels. Mr A was tempted to acquire the jewels he told Mr B that he can keep the tiffin but give him the bag of precious gems.  Mr B offered both food and a bag of precious gems to Mr A and said,  “you take both but first you eat food as you are  hungry.” 


As soon as Mr. B handed over tiffin and bag of jewels to Mr. A he started running. Mr. B said that at least eat food you are hungry but Mr. A did not hear that as he was running very fast.

Within moments Mr. A returned and handed over the bag of jewels to Mr. B and said  keep your bag but please give me the precious jewel which you have   Mr. A said “The quality of giving which you have is unique  please bless me with that quality.”


 Mr A further said “How long we will stay here in this dense  forest, we did not know but still you  gave me your food, then I asked for your precious jewels you gave me that too.”  Mr. A said,  “The quality of giving is the most precious gemstone, give me that everything else you keep.”


       Keshav further writes that his Nanaji’s friend, Shri Ghanashyam Das ji gave his  whole life to serve others. It is not surprising that he is living a happy and satisfied life at the age of 91. He  always  helped the needy now  the universe is sending things to him according to his requirements.


Keshav further says can we  also be like  this..?   We know how to take, we should learn to give also. Instead of collecting if we start sharing..   Our life will also become so beautiful.



Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka🙏



Recent Posts

See All

Kommentare


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page